Crime News: ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या




Listen to this article

न्यूज 127.
राजधानी देहरादून में अज्ञात बदमाशों ने एक ओएनजीसी के रिटायर्ड अधिकारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। पड़ोसियों ने चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह घर की ओर दौड़े, तब तक हमलावर पीछे के रास्ते से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

पुलिस के मुताबिक 09/12/2024 को थाना वसंत विहार को सूचना प्राप्त हुई कि अलकनंदा एंक्लेव में स्थित एक घर से एक बुजुर्ग व्यक्ति के चिल्लाने की आवाज आ रही है। सूचना पर थाना बसंत विहार से पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचा।

मौके पर अलकनंदा एन्क्लेव में स्थित एक मकान में एक बुजुर्ग व्यक्ति घायल अवस्था में पड़े थे, जिनके पेट पर गहरे घाव के निशान थे, जिन्हें पुलिस कर्मियों द्वारा तत्काल उपचार हेतु इंद्रेश अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति की पहचान अशोक कुमार गर्ग निवासी अलकनंदा एंक्लेव, GMS रोड, देहरादून, उम्र करीब 75 वर्ष के रूप में हुई।

मृतक के संबंध में जानकारी करने में ज्ञात हुआ कि मृतक ओएनजीसी से रिटायर हुए थे तथा उक्त मकान में अकेले रहते थे। घटनास्थल पर तत्काल पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया व जांच की जा रही है, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों/पड़ोसियों से घटना के संबंध में जानकारी ली।

एसएसपी अजय सिंह ने घटना का खुलासा करने के ​लिए पुलिस टीमों का गठन किया है। मृतक की दो बेटियां बतायी गई हैं, दोनों बाहर रहती हैं।