नवीन चौहान, हरिद्वार। गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग का एक नौवीं कक्षा का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। लापता छात्र के पिता ने कनखल थाने में गुमशुदगी दर्ज करायी है। पुलिस छात्र की तलाश में जुट गई है।
कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह ने बताया कि गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय विभाग में कक्षा नौ में पढ़ने वाला छात्र कुलदीप उम्र 15 वर्ष पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी जलालपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। कुलदीप के पिता ने बताया कि वह विद्यालय के छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है। 16 जनवरी मंगलवार को वह अपनी बहन के पास जाने की बात कहकर छात्रावास से निकल गया था, लेकिन बहन के यहां नहीं पहुंचा। कुलदीप के घर नहीं पहुंचने पर उसकी रिश्तेदारी में तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। बिजेन्द्र सिंह गुरुकुल पहुंचे और पुत्र के संबंध में जानकारी ली। कुलदीप के पिता ने पुत्र का पता न चलने पर कनखल थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्र की गुमशुदगी दर्ज करने के बाद उसकी तलाश शुरू कर दी है।
गुरुकुल कांगड़ी विद्यालय का एक छात्र लापता, जानिए पूरी खबर




