न्यूज 127.
एक युवक का शव नाले में पड़ा मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। शिनाख्त न होने पर फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को मोर्चरी भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार मेरठ के गंगानगर क्षेत्र में मवाना रोड पर नगर निगम द्वारा नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा था। जेसीबी मशीनें जब नाले की सफाई कर रही थी तब नाले में एक अज्ञात युवक का शव उतराता मिला।
सूचना मिलने पर थाना गंगानगर पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को अपने कब्जे में ले लिया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। शव कई दिन पुराना लग रहा है।