नवीन चौहान, हरिद्वार। अवैध कृत्यों के चलते जिस आरोपी व्यक्ति को जिलाधिकारी ने जिला बदर घोषित किया हुआ है। उसे नारकोटिक्स सेल की पुलिस टीम ने अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना के आरोप में एक अन्य मुकदमा दर्ज किया गया है।
ज्वालापुर निवासी टीटू पुत्र चमनाल को कई संगीन आरोपों के चलते पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। जिसके बाद आपराधिक कृत्यों के चलते जिलाधिकारी ने टीटू को छह माह के लिये जिला बदर कर दिया। उसको छह माह के लिये गैर जनपद में रहने के आदेश जारी किये गये। लेकिन आरोपी टीटू ने डीएम के आदेशों की अवहेलना करने के साथ ही अवैध शराब बेचने का कार्य शुरू कर दिया। नारकोटिक्स सेल प्रभारी नवीन चंद्र सेमवाल को जिला बदर घोषित टीटू पुत्र चमन लाल के शहर में होने तथा अवैध शराब बेचने की सूचना मिली। पुलिस ने टीटू को गिरफ्तार कर लिया।
तड़ीपार अवैध शराब के साथ गिरफ्तार, जानिए पूरी खबर




