न्यूज 127.
हरिद्वार नगर निगम के पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद बगावत के सुर उठने लगे है। जिसके चलते कई वार्डो में भाजपा को भीतरघात का सामना करना पड़ेगा। कई सालों से पार्टी से टिकट की उम्मीद लगाए कार्यकर्ताओं को भाजपा ने नकार दिया है। जबकि पुराने चेहरों पर ही दांव लगाया है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल कार्यकर्ताओं को पार्टी ने प्रत्याशी बनाकर भाजपा के पुराने कार्यकर्ताओं की अनदेखी की है।
निकाय चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। देर रात्रि भाजपा ने भी अपने पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। जिसके बाद टिकट पाने वाले प्रत्याशियों की खुशी का ठिकाना नही रहा। प्रत्याशियों के समर्थकों ने देर रात्रि में ही जश्न मनाया। जबकि टिकट की उम्मीद लगाए दावेदारों के चेहरे पर मायूसी देखने को मिली।
भाजपा की ओर से देर रात जारी की गई सूची में नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान के समर्थकों को टिकट दिया गया है। टिकट पान के बाद प्रत्याशी अपनी—अपनी जीत का दंभ भर रहे है। प्रत्याशियों का कहना है कि भाजपा ने उन पर विश्वास जताया है। वह जीत दर्ज करके सीट भाजपा की झोली में देंगे।
पार्टी संगठन के सामने बगावती सुर वाले कार्यकर्ताओं को मनाने की चुनौती है। हालांकि मदन कौशिक और आदेश चौहान अपने बगावती तेवरों वाले कार्यकर्ताओं को मनाने में कामयाबी हासिल कर लेंगे। ऐसी पूरी संभावना दिखाई दे रही है।
भाजपा में पार्षद प्रत्याशियों की सूची के बाद बगावत का संकट मंडराया, निर्दलीय ठोंकेगे ताल




