न्यूज 127. दीपक चौहान.
कनखल के एक आश्रम में रविवार की सुबह अचानक एक गुलदार के आने से हड़कंप मच गया। गुलदार आश्रम के एक कमरे में घुसा है, फिलहाल इस कमरे को बाहर से बंद कर दिया गया है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है। गुलदार को रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम तैयारी कर रही है। मौके पर ट्रैंकुलाइज करने वाली टीम भी मौजूद है। हरिद्वार रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी मौके पर मौजूद हैं और वन विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। यह गुलदार कनखल के श्री मानव कल्याण आश्रम में घुसा हुआ है। गुलदार के आश्रम में आने के बाद हड़कंप मचा है। आश्रम में मौजूद लोग दहशत में हैं।
कनखल के आश्रम में गुलदार आने से मचा हड़कंप




