नवीन चौहान,
हरिद्वार। कुष्ठ एवं असहाय लोक सेवा समिति की ओर से गरीबों के लिये एक निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मानव सेवा की मनुष्यों का पहला धर्म है। समिति से जुड़े लोग राशन और चिकित्सा की निशुल्क सेवायें देकर ईश्वर की भक्ति कर रहे है। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने से समाज के अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने समिति से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनायें दी और किसी भी सहयोग के लिये मदद करने का भरोसा दिया। इस दौरान विधायक आदेश चौहान ने अपना ब्लड प्रेशर चैक कराया जोकि पूरी तरह नॉर्मल पाया गया।
कुष्ट एवं असहाय मानव सेवा संस्था द्वारा विष्णुलोक कालोनी बैरियर नम्बर 5 पर रविवार को निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में डॉ. वीरेन्द्र सिंह वर्मा, डॉ. राजीव चौधरी, डॉ. पवन, डॉ. साहिल ढींगड़ा और डॉ. मोहित वर्मा ने मरीजों का परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाईयां वितरित की। इस कैम्प में भारी संख्या में गरीब लोगों ने पहुंचकर चिकित्सा का लाभ लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सभी लोगों ने सहयोग किया।