न्यूज 127.
भाजपा के राजीव शर्मा शिवालिक नगर की जनता की नाराजगी को समझने में नाकाम होते दिख रहे हैं। मतगणना के शुरूआती परिणाम जो सामने आए उससे यही साबित हो रहा है। जबकि भाजपा संगठन कमल खिलाने के प्रयास में जीतोड़ मेहनत करता रहा। हालांकि मतों की गिनती जारी है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी महेश प्रताप राणा शुरूआती दौर से ही बढ़त बनाए हुए है।
शिवालिकनगर पालिका के नतीजे:—
वार्ड 1 से भाजपा के वीरेंद्र ने जीत दर्ज की।
वार्ड 2 से भाजपा के पंकज ने जीत हासिल की।
वार्ड 3 से निर्दलीय नूतन वर्मा ने जीत हासिल की।
वार्ड 4 से बीजेपी हरिओम चौहान जीते।
वार्ड 6 से निर्दलीय प्रत्याशी बृजलेश जीती।
वार्ड 7 से निर्दलीय प्रत्याशी रॉबिन जीते।