शिवालिक नगर में दौड़ा अंडर करंट, राजीव को झटका तो महेश प्रताप राणा को मिली बढ़त




Listen to this article

न्यूज127
शिवालिक नगर पालिका परिषद के चुनावों में अंडर करंट देखने को मिला। भाजपा प्रत्याशी राजीव शर्मा से जनता की नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली। जबकि कांग्रेस के महेश प्रताप राणा को वोट किया। वार्ड 13 में सभासद के निर्दलीय प्रत्याशी दीपक नौटियाल और सुनील कौशिक ने भी भाजपा के वार्ड प्रत्याशी राहुल कुमार के लिए मुसीबत खड़ी की हुई है। फिलहाल शिवालिक नगर की जनता का मत राजीव के विपरीत जाता दिखाई पड़ रहा है।