SSP हरिद्वार की ठोस पैरवी के चलते असलहों के लाइसेंस हुए निरस्त




Listen to this article

विधायक खानपुर उमेश कुमार व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच हुए आपसी विवाद एवं फायरिंग प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए कड़ी कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रकरण में शुरुआत से ही सख्ती दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्यवाही किए जाने के क्रम में उक्त प्रकरण में दोनों को उनके चार – चार समर्थकों समेत गिरफ्तार करते हुए आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।

माननीय न्यायालय के आदेश पर पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह व उनके चार सहयोगियों/समर्थकों कुलदीप, अंकित आर्य, रवि एवं मोंटी पवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया एवं विधायक उमेश शर्मा व उसके चार सहयोगियों/समर्थकों सैयद अली, राकिब, अभिषेक व सनी कुमार को माननीय न्यायालय से जमानत दी गई।

प्रकरण में हरिद्वार पुलिस की ठोस पैरवी के चलते किए गए पत्राचार के आधार पर जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व परिजनों के 9 असलहों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की जा चुकी है जबकि विधायक उमेश कुमार के देहरादून से जारी असलहों के निरस्तीकरण हेतु जिलाधिकारी देहरादून से पत्राचार किया गया है।

प्रकरण में वर्तमान एवं पूर्व विधायक के 130 से अधिक समर्थकों की 126/135 बीएनएसएस (पूर्व107/116सीआरपीसी) के तहत पाबंद मुचलका किया गया है।

प्रकरण में पूर्ण सतर्कता बरती जा रही है। वर्तमान में कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

गिरफ्तार विधायक उमेश शर्मा व अन्य-

1- विधायक खानपुर उमेश शर्मा
2- सैयद अली पुत्र शमशेर निवासी टोडा हरिद्वार
3- राकिब निवासी खड़ंजा कुतुबपुर कोतवाली लक्सर
4- अभिषेक पुत्र सतीश निवासी रूहालकी थाना खानपुर हरिद्वार
5- सनी कुमार पुत्र ओमवीर निवासी मोदीपुरम कंकरखेड़ा मेरठ उत्तर प्रदेश

गिरफ्तार पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह व अन्य-

1- पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह
2- कुलदीप पुत्र श्याम सिंह निवासी डाड़ेकी लक्सर
3- अंकित आर्य पुत्र सुभाष निवासी कुआं खेड़ा लक्सर
4- रवि पुत्र सुखबीर निवासी कृष्णा नगर कोतवाली गंगनगर
5- मोंटी पवार पुत्र साधुराम निवासी खानपुर थाना खानपुर