न्यूज 127.
चैंपियन-उमेश प्रकरण में पुलिस लगातार पैनी नजर रखे हुए है। इस मामले में पुलिस जहां लगातार कार्रवाई कर रही है वहीं सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर भड़काऊ टिप्पणी करने वाले तीन अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पुलिस ने स्वयं मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा 16 शस्त्र लाइसेंसों को निरस्त करने की कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार शासन प्रशासन व एक दूसरे पक्ष के विरुद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में भड़काऊ बयान करने पर 03 व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने खुद वादी बन 03 अलग अलग मामलों में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस अब तक 06 दर्जन से अधिक व्यक्तियों को मुचलका पाबंद कर चुकी है। 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है। पूर्व व वर्तमान विधायक विवाद प्रकरण के चलते कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर अर्नगल टिप्पणी कर जनपद का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ऐसे लोगों पर नजर रख कर कार्रवाई कर रही है।
ताजा मामला कोतवाली मंगलौर क्षेत्रांतर्गत का है जहां पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से शासन प्रशासन व एक दूसरे समुदाय के विरुद्ध भड़काऊ, उत्तेजक व धमकी भरे वक्तव्य देकर आमजन को भ्रमित कर लोक शांति भंग करने का प्रयास करने पर 03 लोगों के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
साथ ही हरिद्वार पुलिस सोशल मीडिया पर लगातार नजर बनाए हुए है एवं अर्नगल टिप्पणी करने वालों का चिन्हीकरण 24 × 7 जारी है। इसके अतिरिक्त 74 व्यक्तियों के विरुद्ध अंतर्गत धारा 126, 135 BNSS की कार्यवाही कर 16 शस्त्र धारकों के शस्त्र लाइसेंस के निरस्तीकरण की रिपोर्ट भी संबंधित को प्रेषित की गई है।