होटल के कमरे में युवक ने किया सुसाइड




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के एक होटल के कमरे में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट बंगाली भाषा में लिखा है। युवक पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है।
पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के अनुसार उसका नाम अलपन महति था। करीब 22 साल का यह युवक मंगलवार की सुबह होटल पहुंचा था। यहां उसने कमरा किराये पर लिया था। पुलिस ने बताया छात्र मंगलवार को हरिद्वार आया था और यहां भाटिया भवन में रुका था। आज सुबह जब छात्र कमरे से बाहर नहीं आया तो होटल प्रबंधन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने कमरा खोला तो छात्र फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतरा और उसे जिला अस्पताल भिजवाया। छात्र देहरादून के एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा था।