न्यूज 127.
38वें नेशनल गेम्स में उत्तराखंड महिला हॉकी टीम ने आज अपना चौथा मुकाबला भी अपने हाथ से खो दिया। चौथा मुकाबला उत्तराखंड का मणिपुर की टीम के साथ हुआ। इस मुकाबले में मणिपुर की टीम ने 5 गोल किये जबकि जवाब में उत्तराखंड की टीम 2 ही गोल कर सके। अंत में यह मुकाबला 5—2 से मणिुपर की टीम ने जीता।
आज का दूसरा मुकाबला मध्यप्रदेश और वेस्ट बंगाल के बीच हुआ। जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मुकाबले को मध्यप्रदेश की टीम ने जीता। वेस्ट बंगाल की टीम यह मुकाबला 2—1 से हार गई।
हॉकी का चौथा मुकाबला भी हारी उत्तराखंड की महिला टीम




