हरिद्वार का रंगबाज ट्रैवल्स कारोबारी, तीन युवतियों से दोस्ती, रेप और ठगी




Listen to this article

न्यूज 127.
हरिद्वार के रंगबाज ट्रैवल्स कारोबारी ने तीन अलग-अलग युवतियों को झांसा देकर दुष्कर्म किया। तीनों युवतियों के पैसे भी हड़प लिए। एक युवती ने तो आर्यनगर के होटल के कमरे में पिटाई तक कर दी। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।
हरिद्वार बस स्टैंड के पास श्री भीम टूर एंड ट्रेवल्स है। इसक संचालक जीत वोहरा नाम का युवक है। इस युवक के कारनामों की फहरिस्त बड़ी है। यूं तो यह ट्रैवल एजेंसी चलाता है। सूत्रों की मानें तो वह ट्रेवेल्स एजेंसी की आड़ में युवतियों को फंसाकर उनके पैंसों की ठगी करता है। मामला सुर्खियों में तब आया जब मध्यप्रदेश की एक पीड़ित युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और 17 लाख की रकम हड़प लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता युवती ने मध्य प्रदेश पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जान पहचान हरिद्वार बस स्टैंड के पास भीम टूर एंड ट्रैवल्स पर जीत बोहरा से करीब दो साल से हरिद्वार यात्रा के दौरान हुई थी। जिसके बाद जीत बोहरा से बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया। दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई। जीत बोहरा ने उसे शादी करने का ​वायदा किया। शादी होने के विश्वास के चलते उसने उसे 17 लाख की रकम दे दी। जिसके बाद आरोपी जीत बोहरा शादी करने का झांसा देता रहा। इसके बाद रकम लौटाने के बहाने से उसे पिछले वर्ष नवंबर में यहां बुलाया और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर मध्य प्रदेश पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर नगर कोतवाली पुलिस को स्थानांतरित कर दिया। नगर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मध्य प्रदेश पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जीरो एफआईआर भेजी है। महिला उप निरीक्षक निशा ने मुकदमे की विवेचना शुरू कर दी है। आरोपी से पूछताछ की जायेगी।
वही सूत्रों से जानकारी मिली कि डोईवाला की एक पीड़ित युवती ने भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हुआ है। इस दोनों के अलावा एक अन्य युवती ने भी आरोपी जीत बोहरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।