एचआरडीए उपाध्यक्ष अंशुल सिंह के निर्देशों पर 20 बीघा की अवैध कॉलोनी ध्वस्त




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण अंशुल सिंह के निर्देशों पर अवैध कॉलोनियों के ध्वस्तीकरण का सिलसिला जारी रहा। प्राधिकरण की टीम ने 20 बीघा क्षेत्रफल में काटी गई अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया। वही श्यामपुर में सोनू राणा की अवैध कॉलोनी को भी धवस्त किया गया है। कॉलोनाइजर को दोबारा निर्माण कार्य नही करने की चेतावनी दी गई।
एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह ने बताया कि भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत सिसोना पुलास्तिया होटल के पीछे लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल पर रिज़वान ने अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम ने ध्वस्त किया है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान उपजिलाधिकारी भगवानपुर व एचआरडीए प्रशासन की टीम मौजूद रही।
एचआरडीए की दूसरी कार्यवाही
हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण की टीम ने श्यामपुर कांगड़ी में सोनू राणा आदि द्वारा लगभाग 06 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से प्लॉटिंग हेतु किये गये निर्माण व विकास कार्य को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया।