गृह मंत्री का बेटा बता मांगा चंदा, न देने पर विधायक को दी धमकी




Listen to this article

न्यूज 127.
विधायक रानीपुर को फोन कर अज्ञात व्यक्ति ने खुद को गृह मंत्री का बेटा बताकर पार्टी के लिए चंदा मांगा। विधायक को शक हुआ तो उन्होंने कॉलर से बात की, जिस पर उनसे फोन पर अम​र्यादित भाषा का इस्तेमाल कर बदनाम करने की धमकी दी गई। विधायक के पीआरओ की तहरीर पर थाना बहादराबाद में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी ने घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों का गठन कर दिया है। ये टीमें अभी से आरोपी की तलाश में जुट गई हैं।
बताया जा रहा है कि 14/15 फरवरी की रात एक अज्ञात कॉलर द्वारा मौजूदा रानीपुर विधायक आदेश चौहान के मोबाइल नंबर पर कॉल करके स्वयं को केंद्रीय गृहमंत्री का बेटा बताते हुए पार्टी फंड में चंदा देने के लिए कहा गया। विधायक आदेश चौहान द्वारा अन्य पदाधिकारियों से संपर्क उपरांत प्रकरण संदेहास्पद लगने पर विधायक द्वारा कॉलर से बात करते हुए संदेह प्रकट किया गया तो अज्ञात कॉलर ने अमर्यादित व्यवहार करते हुए विधायक को सोशल मीडिया पर बदनाम करने की धमकी देते हुए पांच लाख रूपये की डिमांड की गई।
प्रकरण हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के संज्ञान में आने पर उनके द्वारा उक्त प्रकरण में कड़ी कार्रवाई करने हेतु कहा गया। विधायक के पीआरओ रोमिश कुमार द्वारा दी गई शिकायत पर थाना बहादराबाद पर अंतर्गत धारा 308(2) में मुक़दमा दर्ज किया गया है। कप्तान के निर्देश पर थाना पुलिस व सीआईयू के पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर कथित अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है।