नवीन चौहान
हरिद्वार। हरिद्वार शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए हिन्दूजा ग्रुप के समक्ष प्रशासन ने कार्य योजना तैयार कर ली है। जिसके बाद हिन्दूजा ग्रुप शहर का सौन्दर्यकरण करेगा। इस सम्बन्ध में हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन भदौरिया द्वारा हरिद्वार शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर तैयार की गयी कार्ययोजना जिलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में सीसीआर में आयोजित बैठक में हिन्दुजा ग्रुप के समक्ष प्रस्तुत की गयी। भदौरिया द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से शहर के सौन्दर्यीकरण को दृष्टिगत रखते हुए चयनित कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गयी।
भदौरिया द्वारा हरकी पैड़ी क्षेत्र, गंगा घाटों, सती कुण्ड, मंशादेवी व चण्डीदेवी पैदल मार्ग, शहर के चौराहों, शहर के प्रवेश द्वार सहित अन्य प्रमुख द्वारों, कांगड़ी म्यूजियम, पुलों, पार्कों, पार्किंग स्थलों, सुलभ शौचालयों, लोनिवि के गेस्ट हाउस, अण्डर ग्राउण्ड कूडे़दान, विद्युत केबिल अण्डर ग्राउण्ड किये जाने, क्वालिटी ऑफ वाटर को लेकर रियल टाईम मॉनिटरिंग सिस्टम आदि की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा हिन्दुजा ग्रुप से सीएसआर के अन्तर्गत हरिद्वार शहर के सौन्दयीकरण में योगदान देने की अपेक्षा की गयी। इसी मकसद से एचआरडीए के उपाध्यक्ष भदौरिया द्वारा हिन्दुजा ग्रुप के कॉरपोरेट डायरेक्टर एके टण्डन के समक्ष हरिद्वार शहर सौन्दर्यीकरण की कार्ययोजना प्रस्तुत की गयी ताकि वे अपनी इच्छानुसार कार्यक्षेत्र का चयन कर सहयोग प्रदान कर सकें।
बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट नरेन्द्र भण्डारी, सिटी मजिस्ट्रेट मनीष कुमार सिंह, लोनिवि से ईई एसके गर्ग, प्रशान्त शर्मा, सुनील मिश्रा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।