हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पीएस चौहान के निधन पर जताया शोक




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष व रिटायर्ड प्रोफेसर पीएस चौहान का निधन समाज के लिए अपूणीय क्षति है। हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके निधन पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर पीएस चौहान जी के ज्ञान का दीपक हमेशा प्रज्जवलित रहेगा। नई युवा पीढ़ी उनके आर्दशों का अनुसरण करेगी। ईश्वर उनकी पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे तथा अपने चरणों में स्थान दे। शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
बताते चले कि प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर पीएस चौहान 87 साल की आयु में सक्रिय पत्रकारिता करते रहे। उन्होंने प्रेस क्लब अध्यक्ष रहते हुए पत्रकारों के हितों की रक्षा की। पत्रकारों के लिए चिंतन करना और अनुशासन में रहकर सिद्धांतों की पत्रकारिता को बल दिया।
एसएमजेएन कॉलेज में प्राचार्य के पद पर रहने के दौरान कॉलेज को नई ऊंचाईयां प्रदान की। उनके पूर्व छात्र भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि ने भी निधन पर अश्रूपूरित नेत्रों से श्रद्धांजलि दी है। एसएमजेएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा ने भी आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।