न्यूज127
सीपीयू पूरी मुस्तैदी के साथ सड़कों पर उतर चुकी है। होली के त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस सड़कों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाने में जुटी है। इसी के साथ अनहोनी को रोकने के लिए वाहनों की चेकिंग कर रही है। सीपीयू ने सिंहद्धार पर चेेकिंग के दौरान एक काले शीशे की कार को रोक लिया और उसका चालान किया। कार से फिल्म उतार दी और चालक को दोबारा फिल्म नही चढ़ाने की चेतावनी दी।
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देशों का अनुपालन करते हुए सीपीयू यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में लगी है। इसी के साथ सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों की चेकिंग कर रही है। सीपीयू के उप निरीक्षक विनोद चौहान ने अपने साथी कांस्टेबल के साथ एक काले शीशे की कार को सिंहद्धार पर रोक लिया। वाहन की तलाशी ली गई और शीशे को काली फिल्म चढ़ाने का कारण पूछा। चालक कोई संतोषजनक उत्तर नही दे पाया। जिसके बाद उस कार से फिल्म उतारी गई और एक हजार का आन लाइन चालन जमा कराकर छोड़ा। पुलिस का चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।