न्यूज127
हरिद्वार में दो मासूम बच्चियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की है।
पुलिस को मिली तहरीर के मुताबिक सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करने वाले महेश सकलानी की दो मासूम बच्चियां घर में बेहोशी की हालत में मिली। जब उनको निजी अस्पताल लेकर गए तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। महेश मूल रूप से टिहरी के निवासी है। ज्वालापुर में धीरवाली के पास किराए के घर में निवास करते है। छह माह पूर्व उनकी पत्नी ने दो जुडबा बेटियों को जन्म दिया। रोजाना की तरह महेश डयूटी गई थे। जबकि पत्नी शिवांगी दूध लेने गई थी। चंद मिनटों बाद जब पत्नी घर आई तो देखा कि बेटी ईशानी और स्नेहा बेहोशी की हालत में है। उन्होंने तत्काल पति को सूचना दी और बच्चियों को लेकर निजी अस्पताल पहुंची। फिलहाल पुलिस हत्या की आशंका जताते हुए शवों का पोस्टमार्टम करा रही है।
दो जुड़वा मासूम बहनों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, हत्या की आशंका


