कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को नहीं मिली जमानत




Listen to this article

न्यूज 127.

न्यायिक हिरासत में जेल भेजे गए पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को अभी जमानत नहीं मिली है। मंगलवार को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हुई। सुनवाई के लिए अगली तारीख लगायी गई है। इस समय कुंवर चैंपियन हरिद्वार जिला अस्पताल में भर्ती हैं।
कुंवर प्रणव सिंह 27 जनवरी को जेल भेजे गए थे। हालांकि बाद में उनपर लगी जानलेवा हमले की धारा को हटाकर गैर इरादतन हत्या का प्रयास में तब्दील कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी उनको जमानत नहीं मिली है। कोर्ट ने 21 मार्च तक उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है।