अमित शाह के बेटे का फर्जी निजी सचिव बनकर रह रहा नटवर लाल हरिद्वार से गिरफ्तार




Listen to this article

न्यूज 127.
कोतवाली नगर पुलिस ने एक होटल से अपने आपको आईसीसी अध्यक्ष जयशाह का निजी सचिव बताने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह व्यक्ति पिछले पांच दिन से होटल में रूका हुआ था और अपने पास लोगों को बुलाकर मीटिंग कर रहा था। शक होने पर होटल संचालक की ओर से शिकायत की गई जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक खडखडी हरिद्वार क्षेत्रान्तर्गत ए0आर0टी0 चौक के पास स्थित होटल उदमन आर्चिड के स्वागती (रिशेप्शनिस्ट) विशाल पोखरियाल द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया गया कि दिनांक 05.03.2025 से अमरिन्दर सिंह नाम का एक व्यक्ति आईसीसी अध्यक्ष जय शाह का फर्जी निजी सचिव बनकर हमारे होटल की सुविधाएँ ले रहा है। लोगों को बुलाकर फर्जी मीटिंग भी कर रहा है। शिकायत के आधार पर कोतवाली नगर हरिद्वार में मु0अ0सं0 161/2025 धारा- 319(2) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।

जानकारी मिलने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा त्वरित कार्यवाही के संबंध में दिए गए निर्देश पर गठित टीम ने होटल उदमन आर्चिड में छापेमारी कर उक्त फर्जी सचिव को हिरासत में लेकर आरोपी के पास के BCCI का एक फर्जी आईडी कार्ड भी बरामद हुआ जिसमें जय शाह एवं आरोपी अमरिन्दर की फोटो लगी है। आईडी कार्ड पर जय शाह के हस्ताक्षर भी है तथा आईडी कार्ड के बीच में अशोक स्तम्भ का चिन्ह व उसके नीचे बीसीसीआई का लोगो भी बना हुआ है। पुलिस ने उक्त अभियोग में धारा 336(2),338,340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की है। आरोपी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। पकड़ा गया 35 वर्षीय अमरिन्दर सिंह पुत्र किक्कर सिंह निवासी नाजूशाह थाना कुलगढी जिला फिरोजपुर पंजाब का रहने वाला है।