नवीन चौहान, हरिद्वार। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने कुंभ महापर्व 2021 को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हरकी पैड़ी, भल्ला कॉलेज स्टेडियम, पीएसी और बैरागी कैंप सहित स्थानों का स्थलीय निरीक्षण किया। पुलिस लाईन, ऑफिसर कैंप और पुलिस छावनी बनाने वाले स्थानों का चयन करने के लिये तमाम स्थानों का जायजा लिया। पुलिस प्रशासन करीब साढ़े चार करोड़ आस्थावान श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को लेकर कुंभ महापर्व में सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों में जुट गया है। पुलिस फोर्स और तमाम संसाधनों को पूरा किया जा रहा है।
डीआईजी पुष्पक ज्योति कुंभ महापर्व 2021 की पुलिस तैयारियों का जायजा लेने हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी क्षेत्र, रोडीबेलवाला, पंतद्वीप पार्किंग, भल्ला कॉलेज स्टेडियम, बैरागी कैंप,40वी वाहिनी पीएसी का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी कृष्ण कुमार वीके, एसपी सिटी ममता वोहरा, एसपी यातायात मंजूनाथ टीसी, सीओ सिटी प्रकाश देवली सहित नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी, कनखल थाना प्रभारी अनुज सिंह साथ रहे। स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान डीआईजी पुष्पक ज्योति ने न्यूज127डॉट कॉम के संपादक नवीन चौहान से बातचीत करते हुये बताया कि कुंभ महापर्व 2021 को सकुशल संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की सबसे बड़ी चुनौती है। करीब साढ़े चार करोड़ आस्थावान श्रद्धालुओं के कुंभ महापर्व में पहुंचने की संभावना है। इसी के लिये पुलिस प्रशासन अपने संसाधनों को जुटाने और स्थायी निर्माण कराने को लेकर तैयारियों में जुटा है। डीआईजी पुष्पक ज्योति ने बताया कि पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गये है। जो भी बेहतर सुझाव होगा उसी को अमलीजामा पहनाया जायेगा।
डीआईजी पुष्पक ज्योति पहुंचे हरिद्वार हरकी पैड़ी, जानिए पूरी खबर



