न्यूज 127.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बहादरपुर जट गांव में बीती रात हुई घटना में मारे गए राजन के परिजनों से वीडियो कॉलिंग कर बात की और उन्हें सांत्वना दी। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने वीडियो कॉलिंग कर मृतक के पिता और गांव के पूर्व प्रधान विकास कुमार से बात करायी। बातचीत का यह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चंद्रशेखर कह रहे हैं कि वह दिल्ली में है और जल्द ही वहां से आकर मिलेंगे। उन्होंने कहा आरोपियों पर रासुका लगनी चाहिए। मृतक के पिता को सांत्वना देते हुए कहा कि आप बहादुर बेटे के पिता हो, दोषियों को सजा दिलाने के लिए न्याय की लड़ायी लड़ी जाएगी।
वहीं दूसरी ओर बताया जा रहा है कि जतिन पर देहरादून में भी मुकदमे दर्ज है। उसके खिलाफ पूर्व प्रधान विकास कुमार ने भी हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कराया था। देहरादून पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए जतिन चौधरी दुबई भाग गया था। हालांकि बाद में उसे वापस आना पड़ा था। हाल ही में खानपुर विधायक उमेश कुमार के खिलाफ भी सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी।



