न्यूज127
हरिद्वार सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने कनखल थाने का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया। थाने की तमाम व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा परखा। अपराधियों की कुंडली के रखरखाव को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मालखाने में खराब वस्तुओं की अनावश्क भीड़ को हटाने तथा मुकदमों से संबंधित सामान को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए। थाने में सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त देखकर उन्होंने थाना प्रभारी मनोज नौटियाल का मनोबल बढ़ाया।

क्षेत्राधिकारी नगर शिशुपाल सिंह नेगी ने थाना कनखल का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे। थाना प्रभारी मनोज नौटियाल ने निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर को तमाम व्यवस्थाओं की बारीकी से जानकारी दी। सीओ सिटी ने थाना कार्यालय में सीसीटीएनएस कक्ष, मालखाना, भोजनालय, कर्मचारी गण बैरिक व निर्माणाधीन थाना भवन तथा थाना परिसर का बड़ी बारीकी के साथ निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात सीओ सिटी ने थाने पर उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों द्वारा शस्त्रों का अभ्यास व खुलवाने-बन्द की कार्यवाही की गई।

थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस व मालखाना सम्बन्धित रजिस्टरों का गहनता से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गये। उन्होंने समस्त उपनिरीक्षक गणों व कर्म0गणों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये लम्बित विवचनाओं/प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण करने हेतु आवश्यक दिशा- निर्देश दिये गये।



