प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से विधायक आदेश और आशा ने लिया आशीर्वाद, बनी बात




Listen to this article


न्यूज127
उत्तराखंड में केबिनेट विस्तार की अटकलों के बीच विधायकों के दिल्ली दौरे जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की और उत्तराखंड के सियासी हालातों पर चर्चा करने के बाद केबिनेट विस्तार पर लेकर रणनीति बनाई।


वही दूसरी ओर विधायकों के समर्थकों की ओर से मंत्री बनाए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर खूब आवाज उठ रही है। इसी बीच दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम से भी उत्तराखंड के विधायकों के मिलने का सिलसिला जारी है। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर लिखा कि प्रदेश प्रभारी जी से भेंट कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा उनका मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया। यमकेश्वर विधायक आशा नौटियाल ने भी प्रदेश प्रभारी से मुलाकात की और आशीर्वाद लिया। आशीर्वाद लेने का सिलसिला अभी यूं ही जारी रहने वाला है। लेकिन सियासी उठा पटक के बीच ये मुलाकात कुछ और ही बयां करती है।