नवीन चौहान, हरिद्वार। लेडी डॉन के एक गुर्गे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस हिरासत में लेडी डॉन के गुर्गे ने कई राज उगले है। आरोपी गुर्गे ने लेडी डॉन के कई रहस्यों से परदा उठाया है। आरोपी से मिली तमाम जानकारी को पुलिस तस्दीक कर रही है। पुलिस जल्द ही लेडी डॉन को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचायेगी।
धर्मनगरी में लेडी डॉन का आतंक है। कुख्यात बदमाशों के नाम से रंगदारी वसूलने की धमकी देने की शिकायत पुलिस पर पहुंची। पुलिस ने जब केस की पड़ताल शुरू की एक लेडी डॉन का नाम प्रकाश में आया। लेडी डॉन की पड़ताल की गई तो उसके नेटवर्क का पता चला। इसी लेडी डॉन का एक गुर्गा पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। संभावना जताई जा रही है कि पुलिस जल्द ही लेडी डॉन को गिरफ्तार कर जेल भेज देंगी।
लेडी डॉन का गुर्गा पुलिस कस्टडी में, जानिए पूरी खबर



