पार्षद पति के साथ मारपीट कर फाड़े कपड़े, जान से मारने की धमकी




Listen to this article

न्यूज 127.
शिवालिकनगर पालिका के वार्ड 6 से पार्षद ब्रिजलेश के पति चंद्रभान के साथ टिहरी विस्थापित कालोनी में मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।
पीड़ित चंद्रभान का कहना है कि आज सुबह वह कालोनी में सफाई कर्मचारियों से सफाई कार्य करा रहा था, इसी दौरान वहां लाइट की भी गाड़ी आ गई। तभी वहां कालोनी की ए11 नंबर गली में रहने वाला अंशुल और उसका साथी नरेश दो अन्य अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचा। नरेश सफाई कर्मचारियों के साथ बहस करने लगा, उसने कर्मचारियों से बहस करने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मारपीट कर दी। मारपीट में उसके कपड़े फट गए। इस दौरान वहां कालोनी के लोग इकटठा हो गए, उन्हें देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित कोतवाली रानीपुर पहुंचा और घटना से संबंधित तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की।