न्यूज 127.
अवैध खनन रोकने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने के प्रयास का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने भी इसका संज्ञान लिया है। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने इस मामले में थाना सिडकुल पुलिस को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये हैं। वहीं दूसरी ओर भेल प्रशासन की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन ट्रैक्टर ट्राली भी मौके से जब्त की हैं।
इस मामले में भेल प्रबंधक नगर प्रशासन की शिकायत पर हत्या के प्रयास सहित अन्य प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष सिड़कुल मनोहर भंडारी ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद उनके द्वारा भेल के अधिकारियों से बात की गई, जिसमें उन्होंने बताया कि बुधवार को 132 केवी सिडकुल ओवरहेड लाइन के टावर संख्या 15 और गैन्ट्री संख्या 4 के पास अवैध खनन किये जाने की जानकारी मिली थी। मौके पर तीन चार ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध खनन कर रहे थे। अवैध खनन कर रहे ट्रैक्टर ट्राली के चालकों को रोकने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर ट्राली से चढ़ाने का प्रयास किया गया। इस मामले में भेल द्वारा एक ट्रैक्टर संख्या यूके 08 बीसी 7893 चालक से पेनल्टी रुपए 6830 वसूल भी किए गए। भेल नगर प्रशासन संपदा की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर जोगिंदर निवासी रावली महदूद व अन्य के खिलाफ धारा 21/4/109(1)/303(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सिक्योरिटी गार्ड पर ट्रैक्टर ट्राली चढ़ाने के मामले में मुकदमा दर्ज, तीन ट्रैक्टर ट्राली जब्त



