रितेश शाह को मिली कोतवाली नगर की जिम्मेदारी, 4 इंस्पेक्टर और 4 दरोगाओं के तबादले




Listen to this article

न्यूज 127.
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर शाम जनपद में कई पुलिस कर्मियों के तबादले किये हैं। खाली चल रही नगर कोतवाली में रितेश शाह को भेजा गया है।

निरीक्षक अमरजीत सिंह को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर बनाया गया है। निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह प्रभारी सीएम हेल्प लाइन को कनखल थाने का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। निरीक्षक अजय सिंह को शिकायत प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक झबरेड़ा बनाया गया है। उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष पथरी को थानाध्यक्ष कलियर बनाया गया है। थानाध्यक्ष कनखल मनोज नौटियाल को थानाध्यक्ष पथरी की जिम्मेदारी दी गई है। थानाध्यक्ष झबरेडा अंकुर शर्मा को प्रभारी सीआईयू रूड़की बनाया गया है। प्रभारी सीआईयू रूड़की संजय पूनिया को कोतवाली रूड़की भेजा गया है।