न्यूज 127.
पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने देर रात पूरे जनपद में पुलिस कर्मियों के तबादले किये। बेहतर कानून व्यवस्था बनाए जाने के क्रम में यह तबादले किये गए। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने तीन दर्जन उपनिरीक्षकों के तबादले किये हैं। इनमें चौकी प्रभारी भी शामिल हैं। हरकी पैडी चौकी की कमान अब संजीत कंडारी को दी गई है। संजीत कंडारी अभी तक खड़खड़ी चौकी प्रभारी थे। हरकी पैडी इंचार्ज प्रदीप राठौड को एसआईएस शाखा भेजा गया है।



