haridwar news: कनखल पुलिस ने स्कूटी और मोबाइल चोर पकड़ा




Listen to this article

न्यूज 127.
कनखल थाना पुलिस ने एक युवक को चोरी की स्कूटी और मोबाइल के साथ बैरागी कैंप से गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार चेकिंग के दौरान संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की गई, जिसमें युवक स्कूटी के कागज नहीं दिखा सका। उसके पास मौजूद मोबाइल फोन भी चोरी का निकला। पुलिस के अनुसार बरामद स्कूटी कनखल क्षेत्र से ही चोरी हुई थी। पकड़े गए आरोपी का नाम तुषार सिंह पुत्र रघुनंदन सिंह निवासी गंगा विहार कॉलोनी, भूपतवाला है। बताया गया कि प्रभारी निरीक्षक कनखल चंद्र मोहन के नेतृत्व में पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान चेकिंग कर रहे सब इंस्पेक्टर धनराम शर्मा, कांस्टेबल सत्येंद्र रावत, उम्मेद सिंह, विजयपाल ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से विस्तृत पूछताछ में जुटी है।