न्यूज 127.
दिन में जिस स्कार्पियों सवार बदमाशों ने बीफार्मा के छात्र के साथ मारपीट की थी उनमें से दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए। इनमें से एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल और एसपी सिटी पकंज गैरोला भी पहुंचे।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मौके पर पहुंच कर मुठभेड़ की जानकारी की और उसके बाद घायल बदमाश के बारे में जानकारी करने अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश का नाम निष्कर्ष त्यागी उर्फ़ धुव्र पुत्र नीरज त्यागी निवासी, आईटीबीपी 22 बटालियन तिगड़ी कैंप नई दिल्ली और दूसरे का उदयराज पुत्र संजीव कुमार निवासी न्यू अशोक पुरी थाना कंकडखेडा मेरठ है। एसएसपी ने बताया कि चेकिंग के दौरान संदिग्ध स्कार्पियों पुल जटवाड़ा की ओर से बहादराबाद नहर पटरी की ओर जाती दिखायी दी। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो स्कार्पियों सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायर किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि ये वही हमलावर हैं जिन्होंने दिन में छात्र के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग भी की थी। एसएसपी का कहना है कि घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। फरार अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के पीछे चार पांच दिन पहले दोनों पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद की बात सामने आयी है। इनके अपराधिक इतिहास की भी जानकारी की जा रही है।
Ancounter: स्कार्पियों सवार बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़, घायल समेत दो गिरफ्तार




