निजी स्कूलों और बुक सेलरों के गठजोड़ का पर्दाफाश, तीन बुक डिपो पर मुकदमा दर्ज




Listen to this article


न्यूज127
जिलाधिकारी सविन बंसल ने अभिभावकों की शिकायतों का संज्ञान लेते हुए किताबों की दुकानों पर छापेमारी के निर्देश दिए। जिसके बाद निजी स्कूलों और बुक डिपो के गठजोड़ का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने तीन बुक डिपो संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
डीएम सविन बंसल के आदेश पर शिक्षा माफियाओं पर रातों-रात मुकदमे दर्ज होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासनिक छापेमारी में जीएसटी चोरी, फर्जी प्रकाशन के साथ ही कई किताबों के आईएसबीन नंबर ट्रैक नही हो पाए।
जिसके चलते यूनिवर्सल बुक डिपो, नेशनल बुक डिपो, ब्रदर पुस्तक भंडार पर संगीन धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। स्टॉकस, बिल बुक ज़ब्त कर ली गई है।