haridwar police: त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए सड़कों पर उतरी हरिद्वार पुलिस




Listen to this article

न्यूज 127.
त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस ने सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की चेकिंग के अलावा संदिग्धों की भी चेकिंग की गई।

रविवार से शुरु हुए चैत्र नवरात्र एवं शनिवार को प्रस्तावित ईद के मद्देनजर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस के जवानों ने रविवार को देहात से लेकर सिटी क्षेत्र तक विभिन्न स्थानों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया।

चैकिंग के दौरान जवान हर संदिग्ध गतिविधि और आवाजाही को टटोलते हुए प्रयास कर रही है कि त्योहार के दौरान लोकशांति भंग करने के हर प्रयास को असफल करते हुए सभी धर्म एवं समुदायों के बीच सद्भाव को बनाए रखे।