IAS AKANKSHA KONDE सीडीओ आकांक्षा कोण्डे ने हस्तशिल्प इकाईयों को किया प्रोत्साहित, बढ़ाया मनोबल




Listen to this article


न्यूज127
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने हस्तशिल्प इकाईयों के संचालकों से मुलाकात कर उनको प्रोत्साहित किया। उन्होंने हस्तशिल्प इकाइयों को आगे बढ़ने के लिए सहयोग करने तथा स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम को अनवरत जारी रखने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित हस्तशिल्प इकाई 01- (प्रथम पुरस्कार) मै अनवारूल हक, मौ0 मैदियाना ज्वालापुर हरिद्वार जो कि कारपेट, पायदान एवं कालीन का निर्माण करते है। 02- (द्वितीय पुरूस्कार) किरन पत्नी राजेश हाउस नं0 272/8 ब्रहमपुरी तथा डॉ कौशिक भवन गुजराती मोहल्ला हरिद्वार, जो कि वेस्ट मैटीरियल से बैग, बेड कवर, वॉल हैगिंग का निर्माण करते है इकाई का निरीक्षण किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने इन इकाइयों को कहा कि जो भी सरकारी सहायता सम्बन्धित विभाग से चाहिए हो तो वह अवगत करायें एवं उत्पादों को और अधिक अच्छे ढंग आकृषित बनायें। साथ ही महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार से अपेक्षा की गई कि स्वरोजगारपरक प्रशिक्षण कर ऐसे हस्तशिल्प इकाइयों को सहयोग कर आगे बढ़ने के लिए स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम करते हुए प्रेरित करें, इस भ्रमण कार्यक्रम में उत्तम कुमार तिवारी, महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र हरिद्वार एवं सहायक प्रबन्धक कु0 चांदनी उपस्थित रहे।