हरिद्वार में 20 मिनट तक आसाराम ने डॉक्टरों से कराया अपना मेडिकल चैकअप
न्यूज 127.
अंतरिम जमानत पर जेल से बाहर आए आसाराम बापू सोमवार को हरिद्वार पहुंचे। यहां उन्होंने राजकीय आयुर्वेद कालेज में अपना मेडिकल टेस्ट कराकर चिकित्सीय सलाह ली। करीब 20 मिनट तक मेडिकल परीक्षण कराने के बाद वह वापस लौट गए।

इस दौरान उनके साथ उनके सुरक्षा गार्ड मौजूद रहे। अनुयाईयों से उन्होंने दूरी बनाए रखी। सुप्रीम कोर्ट की शर्तों के अनुसार अंतरिम जमानत के दौरान वह किसी अनुयायी से नहीं मिल सकते, न ही कहीं प्रवचन कर सकते। मीडिया से भी वह बात नहीं कर सकते। सोमवार की दोपहर करीब एक बजे वह राजकीय आयुर्वेद कॉलेज पहुंचे। यहां के पंचकर्म विभाग में पहुंचकर उन्होंने अपना मेडिकल परीक्षण कराया। पंचकर्म विभाग में चिकित्सक उत्तम कुमार ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सीय सलाह दी।

बताया जा रहा है कि आसाराम दिल संबंधी बीमारी है जिसका इलाज एम्स में चल रहा है। इसके अलावा वह आयुर्वेद चिकित्सकों की सलाह से अपने स्वास्थ्य को लेकर परीक्षण कराते हैं। इसी कड़ी में वह सोमवार को वह आयुर्वेद चिकित्सकों के पास स्वास्थ्य परीक्षण कराने पहुंचे थे। उनके किसी अनुयायी को उनके आने की सूचना नहीं दी गई। गिनती के दो चार लोग ही वहां रहे, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद वह वापस चले गए। डॉ उत्तम कुमार ने उनके यहां आकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने की पुष्टि की है।