ARTO NEHA JHA एआरटीओ नेहा झा ने सड़क पर उतरकर ओवरलोडिंग वाहनों पर कसा शिकंजा, दो डंपर सीज




Listen to this article


न्यूज127
एआरटीओ प्रवर्तन नेहा झा ने हरिद्वार की जिम्मेदारी संभालते ही सड़क पर उतरकर अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने हरिद्वार लक्सर मार्ग पर ओवरलोडिंग के खनन वाहनों पर शिकंजा कर दिया। जगजीतपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर दो वाहनों को सीज कर दिया। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ उनका अभियान जारी रहेगा।


हरिद्वार का परिवहन विभाग हीलाहवाली के लिए जाना जाता है। परिवहन विभाग की ओर से चेकिंग अभियान कम ही देखने को मिलता है। यही कारण है कि हरिद्वार की सड़कों पर ओवरलोडिंग वाहन तेज स्पीड के साथ अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करते है। लेकिन बुधवार की सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब हरिद्वार की एआरटीओ नेहा झा सड़क पर चेकिंग करती दिखाई दी। उनकी आकस्मिक चेकिंग की सूचना खनन चालकों को नही मिल पाई। जिसके चलते दो डंपर वाहनों को पकड़ने में सफलता हासिल की। बिना किसी दबाब के एआरटीओ नेहा झा ने दोनों वाहनों का चालान कर सीज कर दिया। वाहनों को जगजीतपुर पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया।
हालांकि वाहन चालकों ने अपने मालिक से एआरटीओ की बात कराने और वाहनों को छुड़ाने के लिए फोन पर बात कराने का प्रयास किया। लेकिन एआरटीओ ने चालकों की एक ना सुनी और चालान उनके हाथों में थमा दिया।
एआरटीओ नेहा झा ने बताया कि वह अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रही है। ओवरलोडिंग किसी सूरत में बर्दाश्त नही की जायेगी। दो वाहनों को सीज किया गया है। चारधाम यात्रा की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कमोवेश सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नही होने दी जायेगी।