रूद्रप्रयाग। भगवान शिव के द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदार के कपाट खुलने की तारीख का एलान महाशिवरात्री के दिन 14 फरवरी को होगा। हालांकि कुछ लोग व स्थानों पर महाशिवरात्रि का पर्व 13 फरवरी को भी मनाया जा रहा है। बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि को दिन दिन श्रद्धालुओं के लिए खास होता है। ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि पंचाग गणना के अनुसार की जाएगी।
कपाट खुलने की तिथि का ऐलान महाशिवरात्रि के दि नही होता है। इस बार यह कार्य 14 फरवरी को पंचांग गणना के अनुसार होगा। बाबा केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में कपाट खुलने की तिथि तय की जाती है। कपाट खुलने की तिथि के ऐलान के लिए सुबह 8 बजे से ही कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे। कार्यक्रम में बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, हक-हकूक धारी, स्थानीय जनता एवं श्रद्धालु शिरकत करेंगे।
बाबा केदार के कपाट खुलने का एलान 14 को होगा, जानिए पूरी खबर



