न्यूज 127.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरा देश गुस्से में है। हर किसी की मुठ्ठी भिंची है और भौंहे तनी है। देश का हर व्यक्ति आतंकियों को ऐसी सजा मिलते देखना चाहता है कि जिसके बाद कोई फिर इस तरह की कायराना हरकत न करें। आतंकियों को पनाह देने और उनके मददगार बनने वालों पर भी देश की जनता सख्त सजा चाहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस हमले के बाद पहले ही कह चुके हैं कि आतंकियों को ऐसी सजा दी जाएगी जिसकी उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी। बीते दिन ‘मन की बात’ कार्यक्रम में भी पीएम मोदी ने एक बार फिर से पहलगाम हमले को लेकर दुख जताया। साथ ही उन्होंने पहलगाम के दोषियों को कड़ी सजा देने की बात दोहराई।
उन्होंने कहा कि पहलगाम की घटना ने देशवासियों को पीड़ा पहुंचाई है और इसे लेकर देशवासियों के मन में गहरी पीड़ा है। लोग पीड़ित परिजनों के दर्द को महसूस कर सकते हैं। हर भारतीय का खून आतंक की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है।
कहा कि ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी और लोकतंत्र मजबूत हो रहा था। पर्यटकों की संख्या में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हो रही थी और लोगों की कमाई बढ़ रही थी, लेकिन देश के दुश्मनों को और जम्मू कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया। आतंकी चाहते हैं कि कश्मीर फिर से तबाह हो जाए। इस मुश्किल वक्त में 140 करोड़ देशवासियों की एकता सबसे बड़ा आधार है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमें इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है। हमें एक दृढ़ राष्ट्र के रूप में अपनी इच्छाशक्ति को मजबूत करना है। भारत के लोगों में जो आक्रोश है, वो पूरी दुनिया में हैं। पूरा विश्व आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में देश के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों को भरोसा देता हूं उन्हें न्याय मिलेगा। इस हमले के दोषियों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।