न्यूज 127.
धर्मनगरी में साइकिल रिक्शा चलाकर अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम कर रहे रिक्शा चालक शिव सागर शाह ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है। शिव शागर ने पंजाब से आए एक यात्री का बैग जो उसके रिक्शा में छूट गया था यात्री को ढूंढकर वापस सौंप दिया। इस बैग में नकदी, ज्वैलरी और मोबाइल फोन था। बैग वापस पाकर यात्री की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उसने मुक्तकंठ से शिव सागर की सराहना की।

जानकारी के मुताबिक आज बुधवार 30 अप्रैल को को पंजाब से आए हुए यात्रियों द्वारा अपना बैग जिसमें सोने के एक जोड़ी टॉप्स, एक सैमसंग मोबाइल व करीब दस हजार रुपए नकदी थे साइकिल रिक्शा पर भूल गए थे। साइकिल रिक्शा चालक शिव सागर शाह के काफ़ी प्रयास के बावजूद उसे वो यात्री नहीं मिले जो उसके रिक्शा में अपना बैग छोड़ गए थे। यात्रियों के न मिलने पर रिक्शा चालक द्वारा ईमानदारी का परिचय देते हुए बैग को भीमगौडा बैरियर पर पुलिस के सुपुर्द किया गया। जिसपर पुलिस टीम द्वारा यात्री को ढूंढकर बैग यात्री के सुपुर्द किया गया।
खोए सामान के मिलने की आस खो बैठे यात्री द्वारा बैग वापस मिलने पर रिक्शा चालक व हरिद्वार पुलिस का धन्यवाद किया गया। यात्रियों ने कहा कि आज शिव सागर शाह जैसे ईमानदार लोगों की वजह से ही इंसानियत जीवित है। पैसों और ज्वैलरी से भरे बैग को देखकर उसके मन में लालच आ सकता था लेकिन शिव सागर ने ऐसा नहीं किया। यात्रियों ने शिव सागर का धन्यवाद किया।



 
		
			


