रिश्वत की मांग कर रहे दो कांस्टेबल पर मुकदमा दर्ज, जानिए पूरी खबर




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर खाकी को दागदार किया है। खाकी के दो जवानों ने एक व्यक्ति से जबरन पांच हजार रूपये की मांग की। आरोपी कांस्टेबलों ने पीड़ित की बाइक छीन कर रख ली। पीड़ित व्यक्ति ने कांस्टेबल की हरकतों से तंग आकर एसएसपी से मदद की गुहार लगाई। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पीड़ित की ओर से पेश किये गये सबूतों को सुना। पीड़ित ने एसएसपी के सामने ही कांस्टेबल को फोन किया तो आरोपी कांस्टेबल किशन चौहान पैंसों की मांग करता हुआ सुनाई पड़ा। एसएसपी ने तत्काल एक कांस्टेबल किशन चौहान को सस्पेंड करने के आदेश दिये। पीड़ितों की शिकायत पर दो कांस्टेबलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर दी। पुलिस आरोपी कांस्टेबलों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है।
नगर कोतवाली क्षेत्र की सप्तऋषि चौकी में कांस्टेबल किशन चौहान तैनात है। कांस्टेबल किशन चौहान ने क्षेत्र के एक व्यक्ति नवीन सिंघल जो कि पूर्व में अवैध शराब का धंधा करता था, उससे पांच हजार रूपये की मांग की। नवीन सिंघल ने शराब का धंधा छोड़ने की बात कहते हुये पैंसा देने से इंकार कर दिया। लेकिन आरोपी कांस्टेबल किशन चौहान पांच हजार के लिये दबाव बनाता रहा। कांस्टेबल ने नवीन सिंघल की बाइक जबरन छीन कर रख ली और पैंसों की मांग की। पीड़ित नवीन सिंघल ने कांस्टेबल के पैंसों की डिमांड करने की बात मोबाइल में रिकार्ड कर ली और रिकार्डिंग लेकर एसएसपी ऑफिस गया। पीड़ित ने अपनी रिकार्डिंग एसएसपी कृष्ण कुमार वीके को सुनाई। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पीड़ित नवीन सिंघल ने आरोपी कांस्टेबल को फोन लगाने को कहा। नवीन सिंघल ने फोन लगाया तो दूसरी तरफ से बात करने वाले व्यक्ति किशन चौहान ने पैंसा पहुंचाने की बात कही। जिसके बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने तत्काल आरोपी कांस्टेबल किशन चौहान को निलंबित करने के आदेश दे दिये तथा पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों किशन चौहान और दूसरे कांस्टेबल विजय पाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर दी।