एसएसपी के निशाने पर अब ये पुलिसकर्मी, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान 

हरिद्वार। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निशाने पर अब वो तमाम पुलिसकर्मी आ गये हैं जो रात्रि में अवैध वसूली में मस्त रहते है। एसएसपी इन अवैध वसूली करने वाले सभी पुलिसकर्मियों को चिंहित करने में लगे है। जल्द ही इन सभी पुलिसकर्मियों पर गाज गिर सकती है। बताते दे कि एसएसपी कृष्ण कुमार वीके की तमाम कोशिशों के बावजूद जनपद के कुछ पुलिसकर्मी अपनी मुफ्तखोरी और पैंसा वसूलने की गलत आदत को बदलने को कतई तैयार नहीं है। रात्रि में ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली कर रहे है। टैक्ट्रर ट्राली और ट्रक चालकों ने अवैध उगाही कर रहे है। एसएसपी ने उगाही करने वाले पुलिसकर्मियों पर नजरे गढ़ा दी है।
जनपद पुलिस की कमान संभालने के बाद एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का पहला फोकस भ्रष्टाचार मुक्त कर्तव्यनिष्ठ पुलिस पर था। एसएसपी ने मासिक अपराध समीक्षा बैठक और पुलिस सम्मेलन के दौरान पुलिस के जवानों को कर्तव्यनिष्ठा से मित्रता सेवा और सुरक्षा को चरितार्थ करने पर बल दिया। एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी जिम्मेदारी से करने के निर्देश दिये। थाना क्षेत्रों में बेहतर कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाने के लिये पर्सन ऑफ द मंथ के खिताब से नवाजे जाने की परंपरा शुरू की गई। प्रत्येक माह अपने क्षेत्रों में अच्छा कार्य करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाने लगा। इसके अलावा अवैध वसूली और गलत आचरण पेश करने वाले पुलिसकर्मियों को दंडित भी किया गया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने पुलिसकर्मियों पर सख्त एक्शन लिये। कई पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया तथा कई जवानों को पुलिस लाइन का रास्ता दिखाया। ऐसे ही एक प्रकरण में पीड़ित से विवेचना में पैंसा मांगने के आरोप में महिला उप निरीक्षक ममता गोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। उप निरीक्षक ममता गोला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। लेकिन हरिद्वार पुलिस के कुछ जवानों ने इस मुकदमे से कोई सबक नहीं लिया। ऐसे ही ना सुधरने वाले दो जवान रंगदारी की संगीन धाराओं के मुकदमे में फंस गये है। इन जवानों ने पांच हजार की रंगदारी मांगी तथा पीड़ित की बाइक को जबरन अपने कब्जे में ले लिया। पीड़ित ने एसएसपी कृष्ण कुमार वीके से मदद की गुहार लगाई तो दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति कर दी। ये दो घटनायें हरिद्वार पुलिस के लिये सबक लेने वाली है। ग्रामीण क्षेत्रों में थाने और चौकियों में बैठकर अवैध वसूली करने पुलिसकर्मी अब एसएसपी कृष्ण कुमार वीके के निशाने पर है। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि किसी भी पुलिसकर्मी की अवैध वसूली करने की शिकायत सही पाई गई तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *