आप बच्चों के माता पिता है तो खबर जरूर पढ़े, और सावधान हो जाये।




Listen to this article

नवीन चौहान

हरिद्वार। आप बच्चों के माता- पिता है तो इस खबर को पूरे ध्यान से पढ़े। यदि आपके बच्चे के पास कोई पैननुमा चीज है तो आप तत्काल सावधान हो जाईये। ये पैननुमा चीज कोई पैन नहीं बल्कि एक नशा करने का सामान है। जिसमें एक विशेष प्रकार का कैमिकल भरा हुआ है। जिसका सेवन करने से मुंह से बदबू नहीं आती। लेकिन आपका बच्चा नशे में होता है। उसकी आंखे लाल हो जाती है तथा दिमाग शून्य हो जाता है। जो स्वास्थ्य के लिये बहुत हानिकारक है। जिसका सेवन करने के बाद आपके बच्चे का मन पढ़ाई में बिल्कुल नहीं लगता है।
हरिद्वार में माइक पदाथों की तस्करी बड़ी मात्रा में हो रही है। युवाओं को नशे की लत में धकेलने के लिये कुछ असामाजिक तत्व नशीले पदार्थो की बिक्री कर रहे है। नशीले पदार्थो का सेवन करने वाले अत्याधुनिक उपकरणों को बाजार में ला रहे है। बच्चे इस सामान के आर्कषण में आ रहे है और उपयोग कर रहे है।

कई स्कूलों में बच्चों के बैग की तलाशी के दौरान इस तरह की चीजे पाई गई है। जो बच्चों में नशे की प्रवृति को बढ़ा रही है। स्कूल संचालक और अभिभावक दोनों ही किशोरावस्था के बच्चों में नशे की लत को लेकर काफी परेशान है। मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले तस्कर स्कूली बच्चों को अपना निशाना बना रहे है। ये तस्कर बड़ी आसानी से मादक पदार्थो को स्कूली बच्चों तक पहुंचा रहे है। लड़कों के साथ-साथ लड़कियां भी इसका सेवन कर रही है। हालांकि जनपद पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी को रोकने के लिये युद्ध स्तर पर अभियान चला रही है। स्कूलों में जाकर बच्चों को जागरूक कर रही है लेकिन नशे की गिरफ्त में फंसे किशोरावस्था के बच्चे इस लत से निकलने में कामयाब नहीं हो पा रहे है। ऐसे स्थिति में ये खबर आप सभी अभिभावकों को जागरूक कर रही है कि बच्चों के पास किसी भी संदिग्ध वस्तु को बारीकी से परीक्षण कर लें। हो सकता है कि वो नशीला पदार्थ हो जो आपके बच्चे के जीवन और स्वास्थ्य दोनों को खराब कर रहा हो।