मंदिर में लाखों की चोरी करने वाला दंपति और दोस्त गिरफ्तार, माल बरामद




Listen to this article

न्यूज127
श्री सिद्धेश्वर मन्दिर में बने स्टोर का ताला तोडकर अन्दर रखे भंडारे के भोजन बनाने में प्रयोग होने वाले बर्तन व अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी दंपति और सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से चोरी किया गया सामान बरामद कर लिया है। तीनों आरोपी माल को बेचने जा रहे थे। लेकिन मजबूत मुखबिर तंत्र की बदौलत पुलिस आरोपी दंपति को गिरफ्तार करने में कामयाब रही। घटना देहरादून के सहसपुर थाना क्षेत्र की है।
04 मई 2025 को थाना सहसपुर पर बाबू बिष्ट ने तहरीर देकर बताया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर के स्टोर का ताला तोड़कर सामान चोरी कर लिया है। पुलिस ने तत्काल मु0अ0स0- 97/25, धारा 305/331(4) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने मंदिर में चोरी प्रकरण का खुलासा करने के लिए पुलिस को निर्देशित किया और पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों से संदिग्धों के हुलिये के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई साथ ही प्राप्त हुलिये की सहायता से सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।
पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे प्र
यासों के परिणाम स्वरूप 5 मई-2025 को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर्मावाला क्षेत्र से एक संदिग्ध छोटा हाथी संख्या यूके-07-सीडी- 1003 को रोककर चैक किया गया। लोडर सवार व्यक्तियों से पूछताछ में उनके द्वारा अपना नाम 01: सौरभ अवस्थी पुत्र कृष्ण बिहारी 02: संजू कुमार पुत्र दुली चन्द तथा महिला द्वारा अपना नाम आरती पत्नी सौरभ अवस्थी बताया गया।
छोटा हाथी को चेक करने पर लोडर से मंदिर से चोरी किए गए बर्तन व अन्य सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों से सख्ती के साथ पूछताछ करने पर अभियुक्त सौरभ अवस्थी द्वारा बताया गया कि वो इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता है तथा कुछ समय पूर्व मन्दिर में आयोजित एक पूजन कार्यक्रम के दौरान उसके द्वारा मन्दिर में लाइट डैकोरेशन का कार्य किया गया था, जिस कारण उसे मन्दिर तथा स्टोर रूम में रखे सामान के सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी थी। उसके द्वारा लालच में आकर अपनी पत्नी तथा अपने एक अन्य साथी के साथ उक्त मन्दिर मे चोरी की योजना बनाते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया गया। घटना में प्राप्त सामान को अभियुक्त बेचने की फिराक में ले जा रहे थे, पर इस बीच चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विवरण गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- सौरभ अवस्थी पुत्र कृष्ण बिहारी अवस्थी निवासी- ग्राम सिंधिया, जिला खीरी, उत्तर प्रदेश, हाल पता निगम रोड, थाना सेलाकुई, देहरादून , उम्र 32 वर्ष
2- संजू कुमार दिवाकर पुत्र दुली चंद निवासी मझगांव, जनपद बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 25 वर्ष
3- आरती कुशवाहा पत्नी सौरभ अवस्थी निवासी ग्राम सिंधिया, जिला खीरी, उत्तर प्रदेश हाल पता निगम रोड, थाना सेलाकुई, देहरादून, उम्र 25 वर्ष।
बरामदगी:-

1- घटना में चोरी किये गये मन्दिर के बर्तन (अनुमानित मूल्य लगभग साढे 03 लाख रू0)
2- 02 कट्टे चावल के 30- 30 किलो के
3- 01 व्यवसायिक गैस सिलिण्डर
4- 01 कटर
5- 01 वाहन (छोटा हाथी)

पुलिस टीम :-
1- प्रभारी निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, थाना सहसपुर
2- व0उ0नि0 विकास रावत, थाना सहसपुर
3- उ0नि0 जावेद हसन
4- कां0 नरेश पंत
5- कां0 कुलदीप सिंह
6- कां0 पदम सिंह
7- म0कां0 बबली