हरिद्वार जनपद में नही होगी मॉक ड्रिल, सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस अलर्ट




Listen to this article


न्यूज127
हरिद्वार जनपद में मॉक ड्रिल नही होगी। चारधाम यात्रा की सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। सीओ सिटी व सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व में एटीएस, जीआरपी, डॉग स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता व जनपद के थानों की पुलिस मौजूद रही। रेलवे स्टेशन हरिद्वार एवं ज्वालापुर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।


जिलाधिकारी हरिद्वार कर्मेद्र सिंह ने हरिद्वार में मॉक ड्रिल नही होने की पुष्टि की है। वही हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के आदेशों के क्रम में प्रचलित चार धाम यात्रा के दृष्टिगत रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सीओ सिटी व रेलवे स्टेशन ज्वालापुर पर सीओ ज्वालापुर के नेतृत्व में ATS, जिला पुलिस, आरपीएफ जीआरपी, स्वान दल, बम निरोधक दस्ता की संयुक्त टीम द्वारा स्थानीय रेलवे प्रशासन से अपेक्षित सहयोग के लिए समन्वय स्थापित करते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
सयुक्त सघन चेकिंग अभियान में रेलवे स्टेशन हरिद्वार पर सभी प्लेटफार्म प्रतीक्षालय (महिला एवं पुरुष )पार्सल, टिकट घर, पार्किंग, क्लॉक रूम, डॉरमेट्री एवं रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी रिज़र्व ट्रेनों, संदिग्ध लोगों एवं रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े संदिग्ध वाहनों /लावारिश वाहनों ,पार्सल रूम, विशेषकर रात्रि मे संचालित ट्रेनों, आवागमन के छिपे मार्गो रेलगाड़ियों के डिब्बों टॉयलेट्स, गुड्स एवम पार्सल यान को चेक किया गया। परिसर मे अव्यवस्थित खड़े लावारिस वाहनों के खिलाफ निवारक कार्यवाही की गई। साथ ही रेलवे स्टेशन हरिद्वार के प्रवेश द्वारों पर एचएचएफडी एवम लगे सुरक्षा उपकरणों से आगंतुकों /यात्रियों की आकस्मिक चैकिंग की गईं रेल यात्रियों को विषयगत जागरूक किया गया