न्यूज 127.
हरिद्वार जनपद के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के निर्देश पर जनपद में अवैध मदरसों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में बुधवार को एसडीएम हरिद्वार जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में
मदरसों की जांच पड़ताल की गई। जांच के दौरान आठ मदरसे अवैध रूप से संचालित होते पाए जाने पर उन्हें सील कर दिया गया।
बुधवार को पुलिस, राजस्व विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में तहसील हरिद्वार क्षेत्र के मदरसों की जांच करने निकली। इस दौरान संयुक्त टीम ने मदरसा ईसा अतुल कुरान ग्राम अम्बुवाला पथरी,
मदरसा जामिया फरुकिया ग्राम बादशाहपुर, मदरसा इस्लामिया अरबिया इसातुल पुरान पदार्था धनपुरा, मदरसा इस्लामिया तामिल कुरान ग्राम इब्राहिमपुर, मदरसा सकलानिया ग्राम गुर्जर बस्ती पथरी, मदरसा फैज़ ए आम गुर्जर बस्ती पत्थरी, मदरसा गोसिया रहमानिया तालीमुल कुरान धनपुरा तथा मदरसा दारुल उलूम महमूदिया ग्राम इब्राहिमपुर में अवैध संचालन पाए जाने पर सील की कार्रवाई की।
हरिद्वार में आठ अवैध मदरसों पर प्रशासन ने जड़ा ताला


