DAV पब्लिक स्कूल देहरादून के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन




Listen to this article

न्यूज 127.
डीएवी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित होने पर बच्चों में हर्ष की लहर छा गई। वर्षभर किए गए परिश्रम का फल सामने आते ही बच्चों के चेहरों पर खुशी लहर दौड़ गई। रजत कुमार सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में टॉप किया।

हर वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी स्कूल के बच्चों ने बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा विद्यार्थियों सहित सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों के अभिभावक भी विद्यालय परिसर में उपस्थित रहे।

सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम जानने के लिए हर कोई उत्कंठित था। 12वीं का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें कक्षा बारहवीं के कामर्स स्ट्रीम में छात्र रजत कुमार सिंह ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में टॉप किया। कॉमर्स में छात्रा अंजलि ने 96.6 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय स्थान तथा छात्रा मेधा रावत 96.4 प्रतिशत अंकों से तीसरा स्थान पर रहीं।

इसी के साथ विद्यालय के अन्य विद्यार्थियों ने भी बोर्ड परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त कर सभी को हर्ष की अनुभूति कराई। जिनमें साइंस स्ट्रीम में छात्र प्रियांशु नेगी ने 94.2%, छात्रा किंजल बुटोला ने 94%, ऋषभ देवराड़ी ने 93.2%, कॉमर्स स्ट्रीम में हिमानी नेगी ने 93.2%, संस्कृति अग्रवाल ने 93%, गरिमा ने 92.6%, अंकिता वर्मा ने 92.4%, श्रिद्ध सहगल ने 92.4%,वैष्णवी यादव ने 91.8% तथा साइंस में शुभ मंडोलिया ने 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

सभी का परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट रहा। बच्चों के परीक्षा परिणाम से पूरे विद्यालय में उत्साह व उमंग का वातावरण बन गया। विद्यालय मैनेजमेंट एवं प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने बच्चों को उनकी इस महत्त्वपूर्ण सफलता के लिए विद्यालय की ओर से शुभकामनाएँ दीं तथा ईश्वर से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष दिया।