वीएमएल मुंज्याल की अनुष्का चौहान ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा में बढ़ाया मान




Listen to this article

न्यूज 127
हरिद्वार के कारोबारी विपिन चौहान की बेटी अनुष्का चौहान ने सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में 95 फीसदी अंक लाकर स्कूल का और अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। अनुष्का ने विपरीत परिस्थितियों में अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करते हुए टॉपर में स्थान बनाने में कामयाबी हासिल की। अनुष्का आईएएस बनने का लक्ष्य लेकर जीवन में आगे बढ़ रही है। परिजनों ने अनुष्का को अच्छे अंक लाने की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी है। स्कूल के प्रधानाचार्या जसप्रीत ओबराय ने अनुष्का की सफलता पर बधाई दी।

हरिद्वार के समाजसेवी और प्रतिष्ठित कारोबारी विपिन चौहान की बिटिया अनुष्का चौहान बीएमएल मुंज्याल ग्रीन मीडोज स्कूल में 12वीं की छात्रा है। पैरों से दिव्यांग होने के बाबजूद अनुष्का चौहान ने पूरे उत्साह के साथ मन लगाकर पढ़ाई की। अनुष्का चौहान कक्षा की अन्य सहपाठियों के लिए हमेशा प्रेरणा बनी रही। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं के रिजल्ट में अनुष्का चौहान ने 95 फीसदी अंक लाकर अपने स्कूल और परिजनों को गौरवांवित किया।

मां दीपा चौहान ने बताया कि अनुष्का बचपन से ही बहुत होनहार रही है। वह अपने काम को पूरी जिम्मेदारी के साथ करती है। पैरों की तकलीफ को मनमस्तिष्क पर हावी नही होने दिया और मन लगाकर पढ़ाई की। आईएएस बनने का सपना है। वह जरूर अपने लक्ष्य को पूरा करेगी। पिता विपिन चौहान ने भी अनुष्का के रिजल्ट पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि बेटी लक्ष्मी का स्वरूप है। अनुष्का को पाकर वह धन्य है। वह जरूर आईएएस बनेगी। हमारी शुभकामनाएं है।

अनुष्का चौहान इन तमाम स्कूली बच्चियों के लिए प्रेरणा है जो संसाधनों के बावजूद अपने लक्ष्य पर ध्यान नही देते है। माता-पिता की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं का दुरूप्रयोग करते है। अनुष्का चौहान ने अपने पैरों की कमजोरी को दिल दिमाग से दूर रखते हुए टॉपर में जगह बनाकर स्कूल को गौरवांवित किया तथा माता-पिता का सिर गर्व से ऊंचा किया।