दुष्कर्म के आरोपी पर पांच हजार का इनाम घोषित




Listen to this article

न्यूज 127.
महिला के साथ दुष्कर्म कर फरार हुए आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने आरोपी का फोटो जारी कर आम जनता से अपील की है कि यदि आरोपी के बारे में कोई जानकारी मिले तो पुलिस को जरूर सूचित करें।

थाना सिडकुल क्षेत्रांतर्गत मुल्की नगर रावली महदूद में महिला से दुष्कर्म कर उसको जान से मारने की नीयत से लोहे रोड से सिर पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर कमरे का ताला बंद करके भागने वाला रजत पुत्र सतपाल निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार में वांछित है।

थाना सिडकुल पुलिस का कहना है कि उक्त वांछित आरोपित के संबंध में कोई भी लाभप्रद सूचना हो तो पुलिस द्वारा जारी किये गए मोबाइल नंबरों पर सूचित कर आदर्श नागरिक की भूमिका निभाएं। आरोपी के ऊपर ₹5000 का इनाम घोषित किया गया है। अभियुक्त की सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा।

1-थानाध्यक्ष सिडकुल जिला हरिद्वार-
9411112516
2- कंट्रोल रुम हरिद्वार- 9411112973
3- विवेचक- 9045181917